कमलेश तिवारी मर्डर केस: गुजरात ATS ने केस  सुलझाने का किया वादा, 6 लोगों से पूछपाछ जारी

हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी मर्डर केस में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. गुजरात ATS ने इस मामले में देर रात सूरत से 3 लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.

कमलेश तिवारी मर्डर

अब तक की जानकारी के मुताबिक इस मर्डर केस में पांच लोग शामिल थे. इन्हें गुजरात एटीएस ने सूरत से रात को हिरासत में लिया और अहमदाबाद ले आई है. सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज, हत्या के वक्त इस्तेमाल किया गया मोबाइल नेटवर्क और सूरत के मोबाइल नेटवर्क को खंगाला जा रहा है ताकि और सुराग इकट्ठा किया जा सके. इसके अलावा अहमदाबाद, भरुच और सूरत से कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, इन के साथ पूछताछ जारी है. अबतक की जानकारी के मुताबिक कमलेश तिवारी हत्याकांड की साजिश सूरत में रचे जाने की संभावना है.

21 अक्टूबर को यूपी समेत देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव, आज थम जाएगा प्रचार

इस मामले में लखनऊ से जानकारी है कि यूपी पुलिस ने गुजरात एटीएस के साथ खुफिया जानकारियां शेयर की है. गुजरात एटीएस के साथ यूपी पुलिस संपर्क में है. यहा से सभी इनपुट शेयर किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस इसमें स्थानीय लोगों का भी इंवॉल्वमेंट देख रही है, घटनास्थल के नजदीक मिले CCTV तस्वीरों में दो पुरुष और एक महिला दिख रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हो सकता है कि हमलावरों को कमलेश तिवारी के घर तक ले जाने और अपराध अंजाम देने के बाद उन्हें भागने में मदद करने में स्थानीय लोगों की मदद ली गई हो.

 

LIVE TV