कब्ज़े मामले में पीड़ित विकलांग को एसडीएम ने दिलाया न्याय का भरोसा !

रिपोर्ट – रामचंद्र सैनी

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर औती गांव से न्याय पाने के लिये आया विकलांग कई दिनों से परेशान था |

जो आज एसडीएम सदर के पास न्याय के लिया पंहुचा तो एसडीएम ने तुरंत पीड़ित विकलांग की बात सुनी और न्याय का भरोस दिया | आपको बता दें कि औती गांव का रहने वाला सुरेंद्र पुत्र शिव दर्शन जो दोनों पैरों से विकलांग है |

इस कारण से इसकी शादी नही हुई है | जिसका फायदा उठाते हुए पीड़ित के भाई व भतीजे ने घर व कालोनी पर अपना कब्ज कर लिया |

 

नशे की हालत में छोटे भाई ने बड़े की ईंटों से पीटकर की हत्या, शादी के घर में पसरा मातम !  

 

जिसकी शिकायत पीड़ित विकलांग ने थाने से लेकर अधिकारियों को कई बार दी,पर कोई सुनवाई नही हुई | वहीं पीड़ित विकलांग ने बताया कि 35 किलोमीटर दूर से ट्राई साइकिल चलाकर न्याय के लिये आया हूँ और इसके पहले भी थाना व अधिकारियों को शिकायत कर चुका हूं |

पर कोई सुनवाई नही हो रही | वहीँ एसडीएम प्रहलाद सिंह ने तुरंत फ़ोन कर ललौली थाना की पुलिस को कार्यवाही करते हुए पीड़ित विकलांग के घर पर कब्जा दिलाने की बात कही |

 

LIVE TV