कप्तानी मिलते ही भारत के ‘गब्बर’ ने रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 जुलाई को कोलंबों में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हरा कर जीत दर्ज की। भारत को ये जीत दिलाने में कप्तान शिखर धवन , ईशान किशन और पृथ्वी शॉ ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, वनडे में भारत की तरफ से पहली बार कप्तानी कर रहे शिखर धवन के लिए यह मैच काफी खास रहा। उन्होंने इस मैच में इतिहास रचा। दरअसल, धवन एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेट बन गए हैं।

Image

बता दें कि वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट हाशिम आमला के नाम है। उन्होंने यह रिकॉर्ड वनडे मैचों की 123 पारियों में किया था। मौजूदा समय में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं है। आमला का शुमार साउथ अफ्रीका के सबसे सफल बल्लेबाजों में किया जाता है। 

Image

हाशिम आमला के बाद ये रिकॉर्ड भरतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास है। कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में छह हजार रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी है। उन्होंने एकदिवसीय मैचों की 136 पारियों में 6000 रन बनाने का करिश्मा किया है। विराट को मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। जबकि केन विलियमसन तीसरे, शिखर धवन चौथे और जो रूट/विवि रिचर्ड्स पांचवें नंबर पर हैं।

LIVE TV