कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ा सीरियल किलर, करता था ये कांड

शहर में हो रही सिलसिलेवार हत्याओं के पीछे एक सीरियल किलर का हाथ निकला। पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। जुलाई से अब तक नौ लोगों को मौत के घाट उतार चुके इस सीरियल किलर के पास से कुल्हाड़ी, चापड़ व लकड़ी का बेंत बरामद की है। पुलिस का कहना है कि वह मामूली नोकझोंक के बाद भी किसी को मौत के घाट उतार देता था।

सीरियल किलर
शहर में आए दिन हो रही हत्या की वारदातों से पुलिस के होश उड़े हुए थे। खास बात यह थी कि कुछ को छोड़कर अन्य में पुलिस मृतकों का भी पता नहीं लगा सकी थी। उधर, 21 जनवरी को मेला क्षेत्र में पीपा पुल पांच के पास युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई।

बसपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- हम मंत्रियों के बाप हैं

खास बात यह है कि हत्या करने का तरीका ठीक वैसा ही था जैसा कि पूर्व में हुई घटनाओं में अपनाया गया। मेले में हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद मेला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। तीन दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई। उसे अखाड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से कुल्हाड़ी, चापड़ व लकड़ी को बेंत मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम कलुवा पटेल उर्फ साई बाबा उर्फ सुभाष पुत्र उदयराज पटेल निवासी बसेहरा लालापुर, बारा बताया।

पुलिस अफसरों ने बताया कि पूछताछ में पहले तो वह इधर-उधर की बातें करता रहा। लेकिन, सख्ती से पूछताछ की गई तो सारी कहानी बयां कर दी। बताया कि मेला क्षेत्र में हुई हत्या के साथ ही पूर्व में शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुई छह घटनाओं को उसने ही अंजाम दिया था। अफसरों ने बताया कि मामूली नोकझोंक के बाद भी किसी की हत्या कर देना उसकी आदत में शुमार है। कीडगंज में बीते 10 जनवरी को हुई किराना दुकानदार की हत्या इसी तरह अंजाम दी थी।

भारत में इन जगहों पर लिया जा सकता है स्कीइंग का मजा
इन मामलों का खुलासा
1- कीडगंज बाई का बाग दोहरा हत्याकांड
2- दारागंज परेड में युवक की हत्या
3- कोठापार्चा डी रोड मजदूर की हत्या
4- त्रिवेणी दर्शन होटल के पास किराना दुकानदार की हत्या
5- कीडगंज उदासीन अखाड़ा के पास युवक की हत्या
6- शास्त्री पुल के पास दोहरा हत्याकांड
7- मेला अखाड़ा क्षेत्र में युवक की हत्या

आरोपी से पूछताछ में हत्या की सात वारदातों का खुलासा हुआ है जिनमें से दो दोहरे हत्याकांड थे। आरोपी के हमले में घायल तीन लोगों का अस्तपताल में इलाज चल रहा है। उसे जेल भेज दिया गया है।
नितिन तिवारी, एसएसपी

अमेरिका में शटडाउन खत्म करेंगे ट्रंप, इस बात पर अड़े रहेंगे

छिपा देता था कुल्हाड़ी, रात में करता था हमला
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सीरियल किलर ने पूछताछ में जो बातें बताईं, उसे सुनकर पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। उसने बताया कि मामूली बहस, नोकझोंक पर भी वह किसी को मारने की ठान लेता था। इसके लिए पहले वह पीछे लगकर उसके बारे में जानकारी जुटाता था। फिर सोेते समय उसे मार देता था। पिछली सारी हत्याएं तब की गईं, जब लोग सो रहे थे। एक और खास बात यह बताई कि वह कुल्हाड़ी उसी व्यक्ति के आसपास जाकर छिपाता था, जो उसके निशाने पर होता था। रात में मौका मिलते ही हमला कर देता था।

LIVE TV