अमेरिका में शटडाउन खत्म करेंगे ट्रंप, इस बात पर अड़े रहेंगे

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे समय से चल रहे शटडाउन के समझौते के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। न्यूज एजेंसी एनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके बाद अमेरिका में 35 दिन से चल रहा लंबा शटडाउन समाप्त होने के पूरे संकेत हैं।

शुक्रवार को अमेरीकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि वो इस समझौते पर पर हस्ताक्षर कर देंगे। इस समझौते के बाद अब 8 लाख सरकारी कर्मचारी फिर से काम पर लौट सकेंगे। दरअसल मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए अमेरिकी संसद (कांग्रेस) से फंड मुहैया नहीं कराए जाने के बाद 22 दिसंबर को अमेरिकी सरकार आंशिक रूप से हड़ताल (शटडाउन) पर चली गई थी। जिसके बाद यूएस में शटडाउन संकट शुरू हो गया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम बंद को खत्म करने और संघीय सरकार के कामकाज को फिर से शुरू करने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं. मैं जल्द ही तीन हफ्तों के लिए यानी 15 फरवरी तक सरकारी कामकाज को फिर से शुरू करने के लिए एक बिल पर हस्ताक्षर करूंगा.

हालांकि उन्होंने ये चेतावनी भी दी कि कांग्रेस से उचित शर्तों पर समक्षौता नहीं होने की स्थिति में कामकाज फिर से बंद हो सकता है या फिर वह कानून और अमेरिका के संविधान के तहत इस आपात स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रपति को मिली हुईं शक्तियों का उपयोग कर सकते हैं।

गणतंत्र दिवस के दिन भी सेना ने दिखाया दम, आतंकियों को किया ढेर

ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने की योजना का बचाव करते हुए कहा कि यह सभी दलों के लिए देशहित में मिलकर काम करने का एक मौका है। इस समझौते के बाद 8 लाख कर्मचारी जो बिना वेतन के एक महीने से काम कर रहे थे उनकी सैलरी मिलने के रास्ते खुल गए हैं।

LIVE TV