स्वीडन में खुला विफलता का संग्रहालय

विफल उत्पादस्टॉकहोम। गूगल और एपल को हालांकि किसी असफलता के साथ नहीं जोड़ा जाता, लेकिन नवाचार के जोखिम भरे कारोबार में कुछ भी संभव है। स्वीडन में नए खोले गए संग्रहालय में इन दोनों कंपनियों के दो विफल उत्पाद रखे गए हैं, जो या तो समय से पहने ही बना लिए गए, या फिर इनको बनाने का विचार ही खराब था।

यह भी पढ़े : यूपी ATS ने सात युवकों की जिन्दगी बर्बाद होने से बचाई, बनने जा रहे थे आतंकी

इस संग्रहालय की स्थापना क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सैमुअल वेस्ट ने की है। इसे 7 जून को आम जनता के लिए खोला गया, जहां दुनिया भर के 70 विफल उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया गया है।

वेस्ट ने सीबीएस न्यूज को बताया, “हम जानते हैं कि करीब 80 से 90 फीसदी नवाचार वाले उत्पाद असफल हो जाते हैं और आप उन्हें नहीं देख पाते, लोग उनके बारे में बातें नहीं करते। और अगर हम इन असफलताओं से कुछ कर सकते हैं तो हम उससे सीख सकते हैं।”

इस सूची में नोकिया एन-गेज डिवाइस, ऑरविटोक्लास्ट लोबोटोमी (मेडिकल उपकरण), हार्ले डेविनसन परफ्यूम, कोडक डिजिटल कैमरा, सोनी बेटामैक्स और लीगो फाइबर ऑप्टिक्स भी शामिल है। यह जानकारी म्यूजियम ऑफ फेलियर के वेबसाइट से मिली है।

LIVE TV