ओवैसी के मंच से लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, देशद्रोह के तहत होगी कार्यवाई

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है.

ओवैसी

प्रदर्शनकारी लड़की का नाम अमूल्या लियोना है. बेंगलुरु पुलिस अभी अमूल्या लियोना से पूछताछ करेगी और इसके बाद कोर्ट में पेश करेगी. गुरुवार को अमूल्य लियोना ने उस समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जब कर्नाटक के बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ जनसभा को असदुद्दीन ओवैसी संबोधित करने जा रहे थे.

शाहीन बाग़ को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान, ‘8 फरवरी को जलियांवाला वाला बाग़ बनेगा शाहीन बाग’

अमूल्या लियोना ने लगाये देश विरोधी नारे-

अमूल्या लियोना पहले मंच पर पहुंची और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी. इस दौरान मंच पर असदुद्दीन ओवैसी मौजूद रहे और उन्होंने फौरन उस लड़की का विरोध किया. नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन करने वाले लोग अमूल्या से माइक छीनने लगे और पुलिस को बुलाया.

अमूल्या लियोना

देशद्रोह में दर्ज हुआ मुकदमा-

पुलिस ने मंच पर पहुंचकर अमूल्या लियोना को हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस ने अमूल्य लियोना के खिलाफ राजद्रोह के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अमूल्या लियोना के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की निंदा की और पल्ला झाड़ा है.

LIVE TV