ओला वृष्टि से मुश्किल में किसान, तेज बारिश से फसलों को भारी नुकसान

बुलंदशहर।  बुलंदशहर में ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं के साथ रुक-रुककर रातभर होने वाली तेज़ बारिश ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. यहां ओलावृष्टि और तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से गेहूं, मटर, सरसों समेत सभी फसलों में भारी नुकसान हुआ है.

ओला वृष्टि

कर्ज लेकर रातों दिन कड़ी मेहनत करके फसल उगाने वाले किसान के माथे पर ना सिर्फ पसीना है, बल्कि इस बारिश ने कर्ज लेकर फसल उगाने वाले किसान की कमर तोड़ दी है.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढेर,  हत्या और लूट की कई वारदातों में था शामिल 

अपनी गिरी फसल को देख आपा खो बैठे किसान की ये तस्वीरें पहासू क्षेत्र की हैं.  किसानों के मुताबिक इस बार की फसल से किसानों को खासी उम्मीदें थी मगर तेज़ हवाओं के साथ आई बारिश ने इनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

किसानों ने बताया कि फसल उगाने के चक्कर में वो पहले ही कर्जदार थे और अब फ़सल में हुए भारी नुकसान ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है.  किसानों की ओर से दावा किया कि अभी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किसानों के हुए नुकसान का जायज़ा नहीं लिया है.

LIVE TV