ओमैक्स सिटी और सिंचाई विभाग की मिलीभगत, नहर को बना दिया सड़क

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ – सिंचाई विभाग की नहर को ओमैक्स सिटी और सिंचाई विभाग की मिलीभगत से पाटकर सड़क बना दिया गया जिस पर जल शक्ति मंत्री के हस्तक्षेप से दर्ज एफ आई आर में मिली सफलता एक गिरफ्तार।

पीजीआई स्थित कल्ली पश्चिम में निकली नगर को सिंचाई विभाग के अधिकारियों वी ओमेक्स सिटी की मिलीभगत से पाटकर सड़क का निर्माण कर दिया गया था।

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के नहरों कि सिल्ट सफाई अभियान में इसका पर्दाफाश हुए और पी जी आई थाने में ओमेक्स के मालिकों व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज हुई। जिसमें आज सिंचाई विभाग का सींचपाल केशव मनी त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

तेज रफ्तार का कहर! आपस में ट्रक भिड़ेने से चालक की मौत, तीन गंभीर

वहीं गिरफ्तार सींच पाल ने बताया कि उस समय सिंचाई मजिस्ट्रेट ने मुझको दबाव बनाकर मुझसे रिपोर्ट पर साइन करवाया गया। में निर्दोष हूं। मुझ पर साइन न करने पर सस्पेंड करने का दबाव बनाया गया जिससे मुझे आख्या पर साइन करना पड़ा।

LIVE TV