ऑस्ट्रेलियाई टीम कोच लैंगर से नाखुश, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद देना पड़ सकता है बलिदान?

बीते दिनों इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। इस बार की सीरीज में कंगारू ने अपनी पूरी क्षमता के साथ खेला लेकिन बावजूद इसके उसके हाथ जीत ना लग सकी। वहीं अब टीम के हारने का पूरी गुस्सा ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर पर फूंटता हुआ नजर आ रहा है। भारत के खिलाफ इस हार के बाद कांगारू टीम में कुछ भी सही नजर नहीं आ रहा है। कांगारू को मिली बुरी हार से टीम के कुछ खिलाड़ी कोच जस्टिन लैंगर से खुश नहीं हैं। इस बात का खुलासा खुद ऑस्ट्रेलियाई कोच लिंगर ने किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बने रहने के लिए उन्हें अपनी कोचिंग का स्टाइल बदलना होगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने आगे दावा करते हुए कहा कि अब अगर उन्हें आगे भी टीम के साथ बने रहना है तो उन्हें अपनी नीति में कुछ अहम बदलाव करने होंगे। जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल के शुरू में भारत ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद पहला टेस्ट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आस्ट्रेलिया को चार मैचों की श्रृंखला में 2—1 से हराया था। इसी के साथ कोच लैंगर ने टीम को मिली हार से असंतुष्टी जाहिर की और कहा कि वह इस बार जीतने के लिए ही मैदान में उतरेंगे।

LIVE TV