ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस ने दिखाई दरियादिली, PM केयर फण्ड में डोनेट किये 50000 डॉलर

दयावान हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए पीएम केयर फंड में 50000 डॉलर रुपये डोनेट किए हैं। इसकी जानकारी देते हुए कमिंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर के दी है।

इस समय में भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते कमिंस ने यह कदम उठाया है। कमिंस ने अपने पोस्ट में भारत के विराट कोहली, एमएस धोनी और अन्य खिलाड़ियों को भी इससे जुड़ने के लिए आग्रह किया है। बता दें कि कमिंस इस समय आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा हैं। पैट कमिंस ने अपने ट्विटर पर लंबा पोस्ट लिखा और भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर आ रही परेशानियों को देखते हुए कमिंस ने पीएम केयर फंड में अपनी ओर से मदद करते हुए 50000 डॉलर दान में देने की बात कही है।

वर्तमान में कोरोना के खतरे को देखते हुए अश्विन सहित कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है जबकि बीसीसीआई ने कहा है कि टूर्नामेंट जारी रहेगा।

LIVE TV