ऑस्ट्रेलियन ओपन पर मंडराया कोरोना का खतरा, दो दर्जन से अधिक और खिलाड़ी हुए क्वारंटीन

ऑस्ट्रेलियन ओपेन पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें कि साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले महज तीन सप्ताह का ही समय बचा हुआ है। वहीं इससे पहले कई खिलाड़ी महामारी की चपेट में आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 25 और भी खिलाड़ियों को क्वारंटीन किया गया है। वहीं इस तरह क्वारंटीन होने के चलते ही वह अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।

रिपोर्टस के अनुसार रविवार को जारी एक बयान में बताया गया कि यह 25 खिलाड़ी दोहा से मेलबर्न जाने वाली फ्लाइट में सवार थे। फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति फ्लाइट में चढ़ने से पहले निगेटिव थे। उस दौरान फ्लाइट में 25 खिलाड़ियों समेत कुल 58 लोग सवार थे। जिसके बाद इन खिलाड़ियों को क्वारंटीन किया गया।

LIVE TV