ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं मेकअप के ये चंद टिप्स, जिससे आप दिन भर देखेंगी फ्रेश और खूबसूरत
ऑफिस जाने वाली महिलाओं को सुबह-सुबह मेकअप का टाइम नहीं मिलता. भागदौड़ में ज्यादातर महिलाए बस बॉडी लोशन लगाकर और बालों में कंघी करके ही ऑफिस की चली आती हैं. टाइम मिला तो थोड़ा बहुत मेकअप ऑफिस के वॉशरूम में कर लेती हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं ऑफिस के आसान मेकअप टिप्स जिसे झटपट अपनाकर आप काम के बोझ में भी पूरा दिन फ्रेश और खूबसूरत नजर आएंगी.
मौसम के हिसाब से करें मेकअप
अपना मेकअप हमेशा मौसम हिसाब से करें. स्किन पर ग्लो मॉयश्चराइजर लगाएं. इसके बाद अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं. क्रीमी फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें.
Shopclues के फाउंडर संदीप अग्रवाल ने कारोबार बढ़ाने के कुछ खास टिप्स…
नेचुरल मेकअप करें
दिन का मेकअप चुभने वाला या भड़कीला बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. मेकअप बिल्कुल सिंपल रखें. ऑफिस में बहुत ज्यादा मेकअप काम करने से लोग ये भी सोच सकते हैं कि आपका ध्यान काम में कम मेकअर पर ज्यादा है. ऑफिस में नार्मल दिखें.
आईमेकअप से बढ़ाएं खूबसूरती
आखों पर हल्का काजल लगाने के बाद, आईलाइनर लगाएं. आईलाइनर आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करता है. पलकों पर मस्कारा का बहुत ज्यादा न लगाएं. दिन के वक्त डार्क कलर का शैडो लगाने से बचें और अगर लगाना ही है तो न्यूट्रल कलर का इस्तेमाल करें.
संभल कर करें लिपस्टिक का चुनाव
लिपस्टिक का एक गलत शेड आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है. ऑफिस के लिए तैयार हो रही हैं तो शिमरी लिपस्टिक लगाएं. ये आपकी खूबसूरती में भी निखार लाएगा. लिपस्टिक को ग्लॉस के साथ लगाना बेहतर होगा.
हल्के रंग का ब्लश लगाएं
ऑफिस के लिए हल्के रंग का ही ब्लश लगाएं. लाल और गुलाबी रंग ब्लश ऑफिस में अच्छा नहीं लगेगा. मेकअप करने से पहले ये चेहरा पूरी तरह साफ कर लें. टोनर लगाने के बाद मेकअप करने से ये फैलता नहीं है.
जिन्हें परफ्यूम लगाने की आदत होती है उन्हें इसके बिना ड्रेसिंग अधूरा लगता है. लोग ढेर सारा परफ्यूम अप्लाई तो कर लेते हैं लेकिन इसकी खुशबू जल्द ही उड़ जाती है. इन तरीकों से परफ्यूम लगाने से आपकी बॉडी से पूरे दिन खूशबू आती रहेगी.
वैसलीन लगाएं
ड्राई स्किन पर परफ्यूम ज्यादा देर तक नहीं रहता. परफ्यूम स्प्रे करने से पहले त्वचा पर पेट्रोलियम जेली लगाएं. इससे आपकी बॉडी पर खुशबू लंबे समय तक टिकी रहेगी.
पीरियड्स में होने वाले दर्द को न समझे सामान्य, हो सकती है गंभीर समस्या
परफ्यूम को ठंडी जगह पर रखें
रिसर्च के मुताबिक गर्म और उमस वाली जगह पर परफ्यूम रखने से परफ्यूम जल्दी खराब हो जाता है. ठंडी जगह पर परफ्यूम रखने से ये लंबे समय तक चलता है और इसकी खुशबू भी स्ट्रॉन्ग रहती है.
मॉइश्चराइजर लगाएं
ड्राई स्किन के मुकाबले ऑयली त्वचा पर खुशबू लंबे समय तक रहती है. परफ्यूम स्प्रे करने से पहले अपनी बॉ़डी पर अच्छे से मॉइश्चराइजर लगाएं.
पल्स प्वाइंट पर करें स्प्रे
बॉडी की कुछ खास जगहें होती हैं जिन्हें पल्स प्वाइंट कहतें हैं. इन जगहों पर परफ्यूम ज्यादा देर तक रहता है. इन प्वांइट्स पर परफ्यूम लगाने से आपकी पूरी बॉडी महकती रहेगी. जैसे गर्दन, कोहनी के पीछे, कलाई या घुटनों के पीछे परफ्यूम स्प्रे करें.
बालों पर न करें डायरेक्ट स्प्रे
बालों में डायरेक्ट परफ्यूम स्प्रे करने से बाल कमजोर होने के साथ टूट भी सकते हैं. बालों में खुशबू लाने के लिए हेयर ब्रश पर परफ्यूम छिड़कें. अब इस ब्रश को बालों पर लगाएं. इससे बालों को नुकसान नहीं होगा.