Shopclues के फाउंडर संदीप अग्रवाल ने कारोबार बढ़ाने के कुछ खास टिप्स…

देश में मंदी का दौर जोरो से हैं. वहीं देखा जाये तो कारोबारी दुनिया भी घटता हुआ नज़र आ रहा हैं. बतादें की ई – कॉमर्स कंपनी शॉप क्लूज और डूम के फाउंडर संदीप अग्रवाल ने कारोबारी दुनिया में अपना परचम ऐसे लहराए इसके बारे में उन्होंने  खास टिप्‍स दिए हैं.

 

जहां उन्‍होंने कहा कि किसी काम में सफलता एक बार में नहीं मिलती है. इसके लिए लगातार कोशिश करनी होती है. संदीप अग्रवाल ने एयरोप्‍लेन की अवधारणा देने वाले वैज्ञानिक राइट बंधु का उदाहरण देते हुए कहा, ” राइट बंधु को एक प्रयास में सफलता नहीं मिली. उन्‍हें कई बार प्रयास करना पड़ा.

Birthday 2019: इस फिल्म से शुरु हो गया था रणबीर और आलिया का रिलेशनशिप

इसी तरह थॉमस अल्वा एडिसन को बिजली के क्षेत्र में सफलता हासिल करने में लंबा वक्‍त लगा. कहने का मतलब यह है कि सफलता एक बार बार में नहीं मिलती है. इसके लिए सबसे जरूरी फोकस है.”

संदीप अग्रवाल देश की दो बड़ी स्‍टार्टअप कंपनी-Droom और ShopClues के फाउंडर हैं. Droom कार, बाइक, स्कूटर, साइकिल, एयरो प्लेन खरीदने और बेचने वाला पहला और सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है. वहीं यह तीसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है.

दरअसल इसके अलावा ShopClues की बात करें तो यह ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लेटफॉर्म है. संदीप ने कैलिफोर्निया में इसकी शुरुआत की थी. साल 2011 में उन्‍होंने भारत में इसे लॉन्‍च किया. संदीप ने सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई है. उन्‍होंने लगभग 12 साल तक सिलिकॉन वैली में काम किया. संदीप अग्रवाल की इन दोनों कंपनियों की वजह से 45 हजार से अधिक लोगों को प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से नौकरी मिली है.
https://www.youtube.com/watch?v=J-9IyjZA9PY
LIVE TV