“ऑपरेशन संवेदना” के तहत 5 माह में बस्तर पुलिस ने 61 महिलाओं को खोज निकाला !…

रिपोर्ट – विजय पचौरी

छत्तीसगढ़:  पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम और उनमें कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है | जिसमें महिलाओं से विशेष रूप से संबंधित ऑपरेशन “संवेदना” चलाया जा रहा है |

आपको बता दें कि राज्य के सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को  “ऑपरेशन संवेदना”  का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है | साथ ही हर जिले में गुम हुई महिलाओं की बरामदगी एवं तलाश करने हेतु विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है |

ऑपरेशन संवेदना के माध्यम से गुम हुई महिलाओं को तलाश करने में बस्तर जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है | जनवरी से मई तक कुल 81 महिलाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज की गई थी |

जिसमें से 61 महिलाओं को तलाश कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है | जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक लगभग 75% मामलों में सफलता हासिल की है साथ ही गुम हुए बच्चों और महिलाओं को उनके परिजनों से भी मिलाया है |

 

तांत्रिक ने पड़ोस की महिलाओं को बताया डायन, ग्रामीणों ने गाँव छोड़ने पर किया मजबूर ! फिर हुआ ये …

 

पूरे मामले में जानकारी देते हुए जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बस्तर जिले के कोतवाली, बोधघाट, परपा और नगरनार सहित कई थानों में दर्ज हुए प्रकरणों में गुम हुई महिलाओं को उड़ीसा, तेलगाना, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, और अन्य राज्यों से भी बरामद किया गया है |

पुलिस विभाग द्वारा जिले में गुम हुई महिलाओं के संबंध में जिला अपराध शाखा के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग रखी जा रही है | साथ ही इस अभियान का सफल संचालन करने के लिए अनुभाग के अधिकारियों के साथ साथ साइबर सेल, थाना प्रभारी, और डी.सी.बी  प्रभारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है |

 

LIVE TV