ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में व्यापारियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, पीएम की ये मांग

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में शहर के व्यापारियों ने लालबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में व्यापारियों ने अर्धनग्न होकर अपना विरोध जताया।

व्यापारियों की मांग है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग व ई-कॉमर्स विदेशी कंपनियों के कारण बिक्री में गिरावट आई है। जिससे फुटकर विक्रेताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

व्यापारी अपने खर्चे नहीं निकाल पा रहा है। वॉलमार्ट अमेजॉन जैसी कंपनियों को नियामक आयोग के दायरे में लाकर खुदरा व्यवसाय को तबाह होने से बचाया जाए। इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष भगवती गुप्ता का कहना है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां जिन का जाल पूरे भारत में फैला हुआ है। उनकी वजह से फुटकर व्यवसाय तबाह हो रहा है। फुटकर बिक्री में गिरावट आई है। पूरे भारत मे 50 करोड़ लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जो विदेशी कंपनियां है कम रेट पर माल बेचकर उनके व्यवसाय को तबाह कर रही हैं।

पीड़िता की मॉं ने पूर्व सांसद जयाप्रदा से लगाई इंसाफ की गुहार, जानें क्या है मामला

व्यवसाई अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहा है। हम लोगों ने प्रदर्शन किया है प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया है की आयोग का गठन करें उनके ऊपर रोक लगाएं।

LIVE TV