ऑडियंस के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कही ये बात, क्या देखना चाहते है फैन्स

पिछले कुछ समय से नवाजुद्दीन सिद्दीकी बायोपिक फिल्मों में काम कर रहे हैं. वे किसी भी रोल को इतने परफेक्शन से करते हैं कि सभी उनके अभिनय के मुरीद हो जाते हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी बायोपिक फिल्म ठाकरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.

nawaz_fina

उनके अब तक के करियर में एक लीड एक्टर के तौर पर ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है. एक हालिया इंटरव्यू में नवाज ने अपने करियर के बारे में बताया और ये भी बताया कि एक एक्टर की परिभाषा हमारे समाज में कैसी बन गई है.

IANS को दिए गए इंटरव्यू में नवाज ने कहा- ”हमारे देश की ऑडियंस अब तक किसी हीरो को निगेटिव शेड में देखने के लिए तैयार नहीं हुई है. मेरी पिछली फिल्में जैसे कि रमन राघव और मंटो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया.

मैंने इन फिल्मों में पूरी कोशिश की कि मैं अपने किरदार को हूबहू उसी तरीके से पेश करूं. मैंने ये महसूस किया है कि हमारी ऑडिएंस अभी अपने हीरोज को नकारात्मक गुणों में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. फिल्म ठाकरे की सफलता पर नवाज ने कहा कि इस फिल्म ने मुझे भविष्य में कई सारे चुनौतीपूर्ण किरदारों को निभाने का हौसला दिया है.”

फिल्म ठाकरे को मिल रही सफलता से नवाज काफी खुश हैं. उन्होंने कहा- ”लोगों को फिल्म से जो सम्मान मिल रहा है उससे मैं काफी खुश हू. मैं सभी का शुक्रगुजार हूं. इस फिल्म से मुझे एक लीड एक्टर के तौर पर अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली.

एक बार फिर कैबिनेट मंत्री के बिगड़े बोल, अपनी ही पार्टी पर यूं हावी हुए ओम प्रकाश राजभर

साथ ही मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे बाला साहेब का रोल प्ले करने का मौका मिला. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में नवाज ने कहा- मैं कभी भी कलेक्शन की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं. मगर ये एक अजीब बात है कि यहां पर फिल्म की सफलता कलेक्शन के लिहाज से की जाती है कंटेंट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है.”

LIVE TV