ऑटोमोबइल पर पड़ी लॉकडाउन की भारी मार, लेकिन Mahindra…

दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto (बजाज ऑटो) और TVS Motor (टीवीएस मोटर) अस्थायी तौर पर वेतन में कटौती का फैसला पहले ही कर चुकी है। वित्तीय वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए Tata Motors (टाटा मोटर्स) और Ashok Leyland (अशोक लीलैंड) जैसे कमर्शियल वाहन निर्माता भी जल्द ही ऐसा ही रास्ता अपना सकते हैं।

Mahindra
नौकरी बचाने का रास्ता!
बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने कहा है कि उन्हें लॉकडाउन अवधि के दौरान वेतन नहीं मिलेगा। अपोलो टायर्स के सीएमडी ओंकार कंवर और वाइस चेयरमैन नीरज कंवर वित्त वर्ष 2021 में  25 फीसदी की कटौती के साथ वेतन लेंगे। उम्मीद है कि TVS Motor का शीर्ष प्रबंधन भी वित्त वर्ष 2021 में कटौती के साथ वेतन लेगा। अन्य कर्मचारियों को इस साल वार्षिक वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) नहीं दिया जा सकता है।

लॉकडाउन के बीच WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द अ रहे है 2 नए खास फीचर्स

एक ऑटो कंपनी के एचआर प्रमुख ने कहा कि बिक्री बंद है ऐसे में ज्यादातर कंपनियां वेतन जैसे निश्चित लागत (फिक्स्ड कॉस्ट) में कटौती करके छंटनी से बचने की कोशिश कर रही हैं।

 

LIVE TV