ऐसे लॉक करें अपने आधार का बायोमैट्रिक, जिससे आप का डाटा रहेगा सुरक्षित…

आधार कार्ड बीते कुछ सालों में एक महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण बन गया है। केवल इतना ही नहीं अब तो यह महत्वपूर्ण एड्रेस प्रूफ भी बन चुका है।
हालांकि कई बार आधार की सुरक्षा को लेकर भी सावल खड़े हुए हैं, जिसके बाद समय-समय पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है और डाटा चोरी नहीं किया जा सकता।

ऐसे लॉक करें अपने आधार का बायोमैट्रिक

कई बार ये दावे किए गए हैं कि आधार के डाटाबेस को हैक कर लिया गया है और लाखों लोगों की जानकारी लीक हो गई है। जिसके बाद यूआईडीएआई आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक और अनलॉक करने की ऑनलाइन सुविधा लेकर आया है। इससे उपयोगकर्ताओं का डाटा किसी भी तरह से लीक न हो इसकी सुविधा दी जाती है।

यह ध्यान रखें कि कोई भी अपना बायोमेट्रिक डाटा ऑनलाइन लॉक और अनलॉक कर सकता है। ये काम यूआईडीएआई पोर्टल और आधार मोबाइल ऐप दोनों से किया जा सकता है।

यहां जानें कि आप कैसे अपने बायोमैट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं-

1- यूआईडीएआई के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं और आधार सर्विस सेक्शन से ‘लॉक/अनलॉक’ बायोमेट्रिक्स को चुनें।

2- अपना 12 डिजिट का आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर करें, इसके बाद सेंड ओटीपी ऑपशन पर क्लिक करें।

3- आपका आधार जिस नंबर पर रजिस्टर्ड है, उसपर एक ओटीपी आएगा।

4- जो ओटीपी आपके मोबाइल मंबर पर भेजा गया है उसे टाइप करें और ‘लॉग इन’ बटन पर क्लिक करें।

5- जब आप स्क्रीन पर दिख रहे 4 डिटिट एंटर करेंगे और ‘इनेबल’ बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके बायोमेट्रिक्स लॉक हो जाएंगे।

LIVE TV