ऐक्सिडेंट : ट्रक–ट्रैक्टर में टक्कर से एक की मौत, शव रोड पर रख किया प्रदर्शन और पुलिस पर किया पथराव !

रिपोर्ट – अश्वनी बाजपेयी

औरैया: सवेरे सब्जी बेचने मंडी जाते समय ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी | टक्कर से ट्रैक्टर में सवार 1 व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए |

घटना की सूचना पर काफी देर से पुलिस के पहुँचने से घटनास्थल पर मौजूद जनता ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया |

जाम खुलवाने को लेकर पुलिस द्वारा सख्त रूप अख्तियार करने पर आक्रोशित जनता ने पथराव शुरू कर दिया | पथराव के दौरान सीओ सिटी श्योदान सिंह समेत 3 महिला कांस्टेबल पत्थर लगने से घायल हो गए |

पथराव की सूचना पर घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस लगा कर बल पूर्वक लाठी चार्ज किया और पुलिस की लाठीचार्ज में महिलाओं और पुरुषों की बर्बरतापूर्वक पिटाई लाठी डंडों से पिटाई की |

एक्शन मोड में दिखे जिलाधिकारी, एक को किया सस्पेंड ! अचानक तहसील पहुंचकर किया निरीक्षण

पथराव में घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया | भारी मात्रा में पुलिस फोर्स ने घटनास्थल पर पहुंच कर जाम खुलवाया |
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया | मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब जाम खुलवाया जा चुका है व स्थिति नियंत्रण में है व पुलिस पर पथराव करने वालो पर कानूनी कार्यवाही की बात कही|

जनपद जालौन के ग्राम बघौली के रहने वाले किसान अपनी सब्जी बेचने ट्रैक्टर ट्राली से सब्जी लादकर औरैया मंडी जा रहे थे कि सदर कोतवाली क्षेत्र के देवकली चौकी के पास कस्बा खानपुर के पास रोड पर पीछे से आ रहे तेज ट्रक ने टक्कर मार दी |

जिससे एक युवक की मौत हो गई व 4 अन्य घायल हो गए | सूचना के बाद पुलिस के न पहुँचने से आक्रोशित जनता ने रोड जाम कर दिया | रोड जाम को खुलवाने को लेकर हुए बवाल में पथराव हुआ जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए ।

 

LIVE TV