एक्शन मोड में दिखे जिलाधिकारी, एक को किया सस्पेंड ! अचानक तहसील पहुंचकर किया निरीक्षण

रिपोर्ट – कपिल सिंह

बुलंदशहर: आज जिले के जिलाधिकारी एक्शन मोड में दिखे | उन्होंने स्याना तहसील में अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई | आनन-फानन में अधिकारी इधर से उधर भागते नज़र आये |

इतना ही नहीं डीएम ने लेखाकार से लेकर तमाम क्लेविकल स्टाफ के पदों का भी निरीक्षण किया और कईयों को जहां कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी तो वहीं कुछ एक के खिलाफ जिलाधिकारी सख्त भी दिखे|

फिलहाल चुनाव खत्म हो जाने के बाद जिलाधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं डीएम ने कहा कि किसी भी तरह की कोई भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खेत में गिरी आसमान से अजीब और तेज़ आवज़ की डिवाइस, ग्रामीण डरे, मची अफरातफरी !

बुलन्दशहर के तेज तर्रार जिला अधिकारी अभय सिंह आज एक्शन मोड में दिखे उन्होंने आज बुलंदशहर के स्याना तहसील का औचक निरीक्षण किया जैसे ही तहसील कर्मियों को डीएम के पहुंचने की जानकारी मिली तो वहां अफरा-तफरी मच गई |

इतना ही नहीं डीएम ने कई स्थलों का निरीक्षण किया और कोषागार से लेकर तमाम जगह उन्होंने फाइलों को भी देखा | इस दौरान अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा डीएम ने एक कर्मचारी को जहां सस्पेंड कर दिया है वहीं अन्य कर्मियों को भी नोटिस थमाया गया है |

डीएम तहसील में कर्मचारियों के कार्य से संतुष्ट नहीं दिखे उन्होंने कहा कि इस बारे में सीनियर अधिकारियों से बात की जा रही है और उन्हें कहा जा रहा है कि आखिर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों ना की जाए ।

 

LIVE TV