विदेश में ए आर रहमान से नाराज हुए अपने, किया बायकॉट

ए आर रहमानमुंबई। ए आर रहमान संगीत की दुनिया का बड़ा हैं। उन्हें हर किसी से बेशुमार प्‍यार मिला है। शायद ही कोई ऐसा हो जो उनसे कभी नाखुश हुआ हो लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से उन्‍हें फैंस के गुस्‍से का शि‍कार होना पड़ा।

बेशुमार प्‍यार पाने वाले ए आर रहमान को अपने ही फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में यूके के वेम्बली शहर में ए आर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट था। इस कॉन्‍सर्ट में उनके द्वारा गाए हुए गानों को सुनकर लोग इतने नाराज हो गए कि कॉन्‍सर्ट बीच में छोड़कर ही चले गए।

यह भी पढ़ें: AIB ने उड़ाया मोदी का मजाक, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

बता दें, कॉन्सर्ट तो उम्‍दा अच्छा था लेकिन उसमें गाए गए सभी गाने तमिल भाषा में थे। भाषा ने ए आर रहमानऔर उनके फैंस के बीच दूरियां बना दीं। हिंदी में गाना न होने की वजह से लोग उनके काफी नाराज हैं।

फैंस ने ए आर रहमान पर अरोप लगाए है कि उन्‍होंने उनके साथ धोखा किया है। फैंस वहां बड़ी उम्मीद से गए थे। अनजानी भाषा होने की वजह से वह एंजॉय नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें: आईफा में दिखा हसीनाओं का कातिलाना लुक, देखें तस्‍वीरें

कुछ फैंस ने तो आयोजकों से पैसे तक वापस मांगे हैं। इतना ही नहीं लोगों का ये गुस्‍सा सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। सोशल मीडिया पर तमिल और हिंदी गानो के फैन्स के बीच जंग छिड़ गई है।

जहां हिंदी भाषी फैंस ए आर रहमान से नाराज हैं वहीं तमिल भाषी फैंस उनका बचाव कर रहे हैं। तमिलभाषी फैन्स के मुताबिक शो का नाम ‘नेत्रु, इंद्रु, नलाई’ था। इसका मतलब ‘कल, आज और कल’ होता है। तमिलभाषी फैन्स का कहना है कि नाम पढ़कर ही लोगों को समझ जाना चाहिए कि कॉन्‍सर्ट में किस तरह के गाने गाए जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

LIVE TV