AIB ने उड़ाया मोदी का मजाक, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

एआईबीमुंबई। AIB कॉमेडी ग्रुप एक बार फिर कंट्रोवर्सी में फंस गया है। एआईबी कॉमेडी ग्रुप को इस बार मजाक इतना भारी पड़ा कि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है। मुंबई साइबर पुलिस ने एआईबी के खिलाफ FIR दर्ज की है।

एआईबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मीम बनाकर मजाक उड़ाया है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के ज्वाइंट कमिशनर संजय सक्सेना ने खबर की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: आईफा में दिखा हसीनाओं का कातिलाना लुक, देखें तस्‍वीरें

AIB ने ट्विटर पर एक शख्‍स की तस्‍वीर शेयर की थी। उस तस्‍वीर में मौजूद शख्‍स मोदी की तरह नजर आ रहा था। तस्‍वीर में मौजूद शख्‍स कंधे में बैग लिए रेलवे स्टेशन पर खड़ा है। साथ ही मजाक बनाते हुए एआईबी ने मोदी की तस्वीर को डॉग फिल्टर करते हुए मीम शेयर किया था।

इसके बाद एआईबी की बेहद आलोचना हुई। आलोचना होने पर सोशल मीडिया से वह पोस्‍ट डिलीट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:बेयोंसे नोल्स ने शेयर की जुड़वा बेटियों के साथ तस्वीर

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एआईबी का नाम कंट्रोवर्सी से जुड़ा हो। ऐसा कई बार हो चुका है। हाल ही में सचिन तेंडुलकर और लता मंगेश्कर का स्नैपचैट वीडियो बनाना भी एआईबी के लिए जी का जंजाल बन गया था।

सचिन और लता के फैन्स ने हंगामा खड़ा कर दिया था। फैंस ने तब भी एआईबी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसके अलावा भी कई बार एआईबी अपनी अडल्‍ट और भद्दी कॉमेडी की वजह से मुश्‍किलों में पड़ चुकी है।

वीडियो सोर्स: All India Bakchod

LIVE TV