एसुस ने जेनफोन 3 लेसर स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा

एसुस नई दिल्ली। ताईवान की प्रमुख तकनीकी कंपनी एसुस ने बुधवार को जेनफोन 3 लेसर स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की। इस फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। शुरुआत में यह फोन एक महीने के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। उसके बाद यह फोन अन्य ई-कॉमर्स पोर्टल के साथ देश भर के खुदरा स्टोरों और एसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

एसुस इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (साउथ एशिया एंड कंट्री मैनेजर) पीटर चांग ने एक बयान जारी कर बताया, “जेनफोन 3 की रेंज के साथ हम भारत में ग्राहकों के एक बड़े वर्ग को आर्कषित कर सकेंगे।”

जेनफोन 3 लेसर में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर 64 बिट प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, जो बड़े एफ 2.0 अपरचर लेंस के साथ है। यह 0.03 सेकेंड के लेसर ऑटो फोकस से लैस है।

LIVE TV