एसिड अटैक पर बनी फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित है दीपिका…
मुंबई| अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निर्देशक मेघना गुलजार की अगली फिल्म में तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाते दिखेंगी। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में होगी।
दीपिका ने गुरुवार को निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्डस 2018 में यह बात कही।
15 वर्ष की उम्र में लक्ष्मी पर तेजाब हमला हुआ, जिसके बाद उसे कई सर्जरी करानी पड़ी। फिर बाद में वह एसिड पीड़िताओं की मदद के लिए आगे आईं और एसिड हमलों को रोकने की मुहिम छेड़ी।
दीपिका फिल्म की निर्माता भी होंगी।
एक देश ऐसा भी, यहाँ अगर मना लिया क्रिसमस तो जाएगी जान…
उन्होंने कहा, “फिल्म पर काम अगले साल से शुरू होगा। मुझे लगता है कि यह ऐसी कहानी है, जिसे लोगों को बताया जाना जरूरी है। यह बहुत जरूरी है और सत्य घटना पर आधारित है। उम्मीद है कि अच्छी चीजें बाहर आएंगी।”