एसपी ने चलाया नशा मुक्ति अभियान , जवानों को नशे की आदतों से किया मुक्त…

संवाददाता – विजय पचौरी,  छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा

 

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों को एक बुरी आदत लग चुकी थी याने की शराब पीने की शराब पीकर यह जवान घर में मारपीट और ड्यूटी से गायब रहते थे जब इस बात की जानकारी दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव को लगी तो सभी जवानों को बुलाया गया और पूछा गया कि कौन-कौन इस नशे का आदी है .

 

 

 

एसपी ने चलाया नशा मुक्ति अभियान , जवानों को नशे की आदतों से किया मुक्त...

 

 

 

वहीं जिसमें 40 से ज्यादा जवान इस शराब के आदी पाए गए एसपी ने नशा मुक्ति अभियान चलाया और सभी जवानों को पुलिस लाइन में इसका इलाज चालू किया गया और सात महीने पहले नशा मुक्त अभियान की शुरुआत की और अब 40 से ज्यादा जवानों को नशा से मुक्त करा दिया गया है .

 

 

पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

 

लेकिन इस बात की जानकारी दंतेवाड़ा के लोगों को लगी कि एसपी शराब मुक्त अभियान चालू किया गया है और लोगों का इलाज करके शराब की बुरी आदत को छोड़ा रहे हैं .

 

दरअसल बड़ी संख्या में लोग शराब से तौबा करने और अपना इलाज कराने पुलिस लाइन पहुंच रहे हैं एसपी की इस पहल में शामिल हो रहे हैं वहीं इस पहल से शराब छोड़ चुके जवानों ने दंतेवाड़ा एसपी  अभिषेक पल्लव का धन्यवाद किया और नशा मुक्ति अभियान में कई लोग का इलाज भी चल रहा है .

LIVE TV