फर्जी निकला एसएसपी मंजिल सैनी का फेसबुक अकाउंट, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

एसएसपी मंजिल सैनीलखनऊ। एसएसपी मंजिल सैनी के फर्जी फेसबुक अकाउंट की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। एसएसपी मंजिल सैनी के पीआरओ ने इस फेक फेसबुक अकाउंट के ऊपर हजरत गंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इससे पहले बीएसपी अध्यक्ष मायावती के ट्विटर पर फर्जी अकाउंट होने की खबर सोमवार को सामने आई थी। हालांकि एसएसपी ने इस मामले में क्राइम ब्रांच को जाँच पड़ताल सौंप दी है।

एसएसपी के फेक फेसबुक अकाउंट से पिछले दो महीनों के भीतर, पुलिस से संबंधित सभी एक्टिविटीज की डिटेल अपलोड की जा रही थी। साथ ही इस फर्जी अकाउंट पर बहुत से कमेंट और शेयर भी किए गए हैं। मामले को विभागीय कार्यवाई मान कर क्राइम ब्रांच फेंक अकाउंट का आईपी एड्रेश तलाशने में जुटी है। ताकि एसएसपी का फेक फेसबुक अकाउंट बनाने वाले को जल्द से जल्द पकड़ा जा सकें।

इससे पहले सोमवार को मायावती के नाम से फर्जी ट्विटर अकांउट की जानकारी सामने आई है। बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट में लिखा था कि मेरी पार्टी तो विधानसभा चुनाव हार रही है। आप लोग सपा को वोट न देकर बीजेपी को वोट करें।

फर्जी ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पार्टी की छवि खराब करने के आरोप में पार्टी के कार्यालय प्रभारी राम अवतार मित्तल ने गौतमपल्ली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

LIVE TV