एलजी ने बनाया एटीएम कार्ड से भी पतला टीवी, दीवार पर लगाइए नहीं चुम्बक से चिपकाइए

एलजीनई दिल्ली. साउथ कोरिया की मशहूर कंपनी एलजी ने एक नया टीवी पेश किया है. इस टीवी की मोटाई महज़ चार एटीएम कार्ड के बराबर है. इसे घर की दीवार पर लगाने के लिए केवल चुम्बक की आवश्यकता होगी. एक्सपर्ट्स के अनुसार 65 के टीवी की कीमत 10 हज़ार अमेरिकी डॉलर और 77 इंच का टीवी 20 हज़ार डॉलर में उपलब्ध हो सकता है.

एलजी के अनुसार यह बेहद पतला ओएलईडी एक वॉलपेपर टीवी है. इसका मॉडल डब्ल्यू7 है. टीवी की मोटाई 2.57 मिमी है. यह सिर्फ 4 क्रेडिट के बराबर मोटा है. इसे दीवार पर लगाने के लिए कील या स्टैंड के झंझट से मुक्ति मिलेगी. सिर्फ चुम्बक के सहारे से आप इसे दीवार पर लगा पाएंगे. इसके कारण दीवार और टीवी के बीच में गैप रहने की संभावना नहीं होगी. कंपनी ने इसे पिक्चर ऑन वॉल कहा है. आपको लगेगा कि हम फिल्म दीवार पर ही देख रहे हैं. 65 इंच के टीवी का वज़न 18 पाउंड और 77 इंच के टीवी का वज़न केवल 27 पाउंड है. इस कारण इसे कहीं भी लाने ले जाने में आसानी होगी.

टीवी की खासियत यह है कि आप इसमें एचडीआर फुटेज चला सकते हैं. एक्टिव एचडीआर पिक्चर को फ्रेम दर फ्रेम चलाएगा. जहाँ भी ज़रुरत होगी यह वहां डायनमिक डेटा का फील देगा. इसमें विजन और डॉल्बी एटम साउंड सिस्टम लगा है. अमेरिकी टेक शो में कंपनी ने इन मॉडल्स के अलावा जी7, ई7, सी7, और बी7 के वरियंत मॉडल पेश किये. साथ ही ओएलईडी स्क्रीनों का ट्रेंड भी कंपनी ने जारी किया है.

LIVE TV