एलएसी के 3 प्वाइंट से पीछे हटी चीनी सेना

पूर्वी लद्दाख में सीमा के तीन प्वाइंट्स पर पैदा गतिरोध को सुलझाने के लिए भारत और चीन सहमत हो गए हैं। इस सहमति के बाद बुधवार को चीनी सैनिकों की ओर से पहल भी शुरु की गयी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चीनी सैनिक गलवान वैली, पेट्रोल प्वाइंट 14, 15 और 17ए और पैंगॉन्ग त्सो फिंगर 4 से पीछे हट गये हैं।

मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सभी 3 इलाकों में चीनी सैनिक 500 मीटर तक पीछे चले गये हैं। वहीं 15 जून को गलवान वैली के पेट्रोल प्वाइंट 14 में चीनी सैनिकों को एलएसी के चीनी हिस्से पर 20 किमी तक वापस जाते हुए भी देखा गया।

गौरतलब है कि भारत सतर्कता के साथ चीन पर नजर बनाए हुए है। इसी के साथ समय-समय पर हालातों का जायजा भी लिया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को भारत-चीन के कोर कमांडर स्तर की बैठक मोल्डो इलाके में 11 घंटों तक हुई। इसी बैठक में दोनों देशों के पीछे हटने की सहमति बनी।

यह भी पढ़ें… Patanjali Corona Medicine : बाबा रामदेव ने लांच की कोरोनिल

LIVE TV