Patanjali Corona Medicine : बाबा रामदेव ने लांच की कोरोनिल

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कई देशों के वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में लगे हुए हैं। इसी बीच डेक्सामेथासोन और फैबिफ्लू ने कुछ उम्मीद दिखाई हैं। हालांकि पिछले दिनों बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना से इलाज में आयुर्वेदिक दवा बना लेने का दावा किया है। कंपनी ने मंगलवार को इसे लांच किया।

बाबा रामदेव ने बताया कि क्लिनिकल ट्रायल के दौरान विशेष फार्मूले से निर्मित इस दवा से 65 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक हो गये हैं। जिसके बाद मंगलवार को कोरोना के एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को पूर्ण वैज्ञानिक विवरण के साथ लांच किया गया है। फिलहाल इस दवा का प्रॉडक्शन हरिद्वार की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओऱ से किया जा रहा है। बता दें कि रेगुलेटर से अप्रूवल के बाद दवा का क्लिनिकल ट्रायल इंदौर और जयपुर में हुआ है। वहीं बालकृष्ण के अनुसार लोगों को योग के सात ही इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए प्रॉपर हेल्दी डाइट लेना चाहिए।

LIVE TV