एयरटेल भुगतान बैंक की राजस्थान में पायलट सेवा शुरू

एयरटेल भुगतान बैंकनई दिल्ली| अखिल भारतीय स्तर पर जारी करने से पहले परीक्षण के रूप में राजस्थान में एयरटेल भुगतान बैंक सेवा की शुरू हुई है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एयरटेल भुगतान बैंक भारतीय एयरटेल की सहायक कंपनी है। यह बैंक बचत खाते पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देगी।

एयरटेल भुगतान बैंक सेवा शुरू

कंपनी ने बताया कि अब राजस्थान के गांवों, कस्बों और शहरों के उपभोक्ता एयरटेल के खुदरा आउटलेट पर जाकर अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं। यहां बुनियादी बैंकिंग सेवाएं भी मिलेंगी।

बयान में आगे कहा गया है, “इसके साथ ही एयरटेल देश का पहला भुगतान बैंक बन गया है, जो चालू हो चुका है। एयरटेल राजस्थान में अपने 10,000 खुदरा आउटलेट के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देगी।”

बयान में आगे कहा गया है, “एयरटेल बैंक की योजना राजस्थान में अपने मर्चेट नेटवर्क को बढ़ाकर साल के अंत तक एक लाख करने की है, जो डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा।”

LIVE TV