एमपी के सीएम ने दी कोरोना को मात, ट्वीट करके कहीं ये बात

लखनऊ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को मात दे दिया है। सीएम की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बात की जानकारी शिवराज सिंह ने खुद ट्विटर पर ट्वीट के जरिए दी है।

बता दें,कि कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम शिवराज चौहान को 25 जुलाई को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन कोरोना से जंग जीतने के बाद अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।


चिरायु अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन में बताया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 11 दिन से हालत बेहतर है। बीते 10 दिनों में कोरोना के कोई लक्षण में नहीं दिखाई दिए हैं। सुबह अस्पताल की टीम ने सीएम शिवराज चौहान के स्वास्थ्य की जांच की। उनके सभी क्लीनिकल पैरामीटर नॉर्मल लिमिट पर आए हैं। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी। डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी है और अगले 7 दिनों तक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा है।
एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट करके कहा कि मैं आज पूर्ण स्वस्थ होकर घर वापस लौटा। मैं डॉक्टर्स, नर्सेज़ सहित पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मेरा सदैव ध्यान रखा। #CoronaWarriors निस्वार्थ भाव से अस्पताल के प्रत्येक मरीज़ की देखभाल कर रहे हैं।


आप भगवान का रूप हैं। आपका यह ऋण मैं कभी नहीं चुका सकता हूँ।

LIVE TV