लॉन्च से पहले लीक हुई आईफोन 7 और 7 प्लस की कीमत

एप्पल कंपनीलेटेस्ट मॉडल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लेकर इन दिनों एप्पल कंपनी ख़ासा चर्चा में रही। बीती ख़बरों में अभी तक इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी लीक के आधार पर मिलती रही है। इसके लांच के विषय में भी जानकारी आयी थी जिस पर अब कंपनी ने भी मुहर लगा दी है। इससे यह तय हो गया है कि कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सात सितम्बर को लांच करेगी। लेकिन इसके साथ अभी ख़बरों का सिलसिला थमा नहीं। ताजा जानकारी सामने आयी है जिसमें इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया गया है।

एप्पल कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन

फोनरडार ने दावा किया है कि उन्हें आईफोन 7 के 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की जानकारी मिली है।

चीन में आईफोन 7 की कीमत क्रमशः 5,288 चीनी युआन (करीब 53,100 रुपये), 6,088 चीनी युआन (करीब 61,200 रुपये) और 7,088 चीनी युआन (करीब 71,300 रुपये) होगी।

आईफोन 7 प्लस की कीमत क्रमशः 6,088 चीनी युआन (करीब 61,200 रुपये), 6,888 चीनी युआन (करीब 69,200 रुपये) और 7,888 चीनी युआन (करीब 79,300 रुपये) होने का दावा किया गया है।

वहीं आने वाले इस इवेंट में ऐप्पल के नए आईफोन मॉडल, ऐप्पल वॉच 2 को लॉन्च किए जाने के साथ आईओएस 10 के रोल आउट की जानकारी मिलने की उम्मीद है।

कयास लगाए जा रहे है कि ऐप्पल ने सारे बड़े बदलाव को अगले साल के लिए रोक लिया है जब वह अपनी 10वीं सालगिरह मनाएगी।

जापानी वेबसाइट माकोटकारा पर अगले आईफोन के सभी कलर वेरिएंट के सिम ट्रे की झलक देखने को मिली है।

अन्य कलर वेरिएंट के साथ स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट भी नज़र आ रहा है। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट को फिलहाल बंद नहीं करने जा रही है।

LIVE TV