मुझे नहीं लड़ना चुनाव, बेटे पर सब कुर्बान

एन डी तिवारीहल्द्वानी । मुख्यमंत्री हरीश रावत की पूर्व सीएम एन डी तिवारी से मुलाकात के बाद भी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर खुश नहीं हैं। रोहित ने सीएम के समक्ष साफ किया वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष का पद तब तक नहीं लेंगे जब तक पद उन्हें ससम्मान ना मिले।
सुबह काठगोदाम सर्किट हाउस में सीएम हरीश रावत और पूर्व सीएम एनडी तिवारी मिले। तिवारी का हालचाल जानने के बाद रावत ने कहा कि चुनावी भागमभाग शुरू हो गई है। चाह कर भी मुलाकात का समय नहीं मिल रहा था।

सीएम रावत ने पूर्व सीएम तिवारी से कहा कि आप भी इस बीच कई जगह जा चुके हैं, कैसा चल रहा है चुनाव का माहौल? तिवारी ने कहा कि उनकी उम्र काफी हो गई है। अब चुनाव नहीं लड़ने जा रहा, जो कुछ है वह रोहित के लिए है।

बंद कमरे में करीब 18 मिनट चली इस अहम मुलाकात में पूर्व सीएम, उनकी पत्नी डॉ. उज्‍जवला और बेटा रोहित मौजूद रहे। इस मिलन के कई मायने निकाले जा रहे हैं जबकि, उनके बगल के ही पंचाचूली सुइट में पहले से पूर्व सीएम एनडी तिवारी रुके हैं। रात में दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी। रविवार सुबह सीएम रावत बुके लेकर तिवारी से मिलने गए। इस दौरान तिवारी ने बेटे रोहित के लिए जेड प्लस सुरक्षा भी मांगी। इस पर रावत ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह आज ही से एक सुरक्षाकर्मी लगा दे रहे हैं। साथ ही कहा कि वह उनके वरिष्ठ नेता हैं और बहुत जल्द उनके सम्मान में दून में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

LIVE TV