एनडीए सरकार की छह महीने की उपलब्धियों को भुनाने में लगी बीजेपी, सांसदों को बांटी किताब

देश के PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार के किये गए कार्यों को भुनाने के लिए बीजेपी ने तैयारी कर ली है. NDA सरकार के 6 माह कि उपलब्धियों को बीजेपी ने एक किताब  के जरिये बयान किया है. मंगलवार को हुई बीजेपी कि बैठक में सांसदों को ये किताब दी गयी. सांसदों से इस किताब को उनके संसदीय क्षेत्र में बांटने और किये गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने कि जिम्मेदारी दी गयी है.

एनडीए सरकार

जनता से संपर्क बढाने और उनको उपलब्धियां गिनाने पर होगा जोर-

सूत्रों के अनुसार, संसद का शीत सत्र खत्म होने के बाद सांसदों से जनता के बीच जाने और सरकार की उपलब्धियों को साझा करने को कहा गया है। भाजपा ने किताब का शीर्षक ‘ए स्पलेंडिड स्टार्ट : बिग प्रॉमिसस डिलिवर्ड, बिगर एक्सपेक्टेशंस ट्रिगर्ड’ दिया है।

विपक्ष के विरोध के बाद भी राज्यसभा में भी पास हुआ “नागरिकता संशोधन बिल”, सोनिया ने बताया ‘काला दिन’

किताब का शीर्षक ‘ए स्पलेंडिड स्टार्ट : बिग प्रॉमिसस डिलिवर्ड, बिगर एक्सपेक्टेशंस ट्रिगर्ड’

इसमें 40 साल बाद हकीकत बना एक राष्ट्र एक संविधान, अयोध्या फैसले के बाद शांति और समरसता, पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के व्यापक सुधार, वैश्विक स्तर पर बढ़ता भारत, नारी शक्ति का सशक्तीकरण, सुशसान को बढ़ावा, गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि और जीवन की गुणवत्ता शीर्षक से दिए पाठों के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया है।

LIVE TV