एड्स : उत्तराखंड जेल में फैला HIV, 8 कैदी मिले HIV पॉजिटिव !  

रिपोर्ट – अंकित साह

उत्तराखंड : हल्द्वानी जेल से एक बड़ी खबर आयी है जहां कई एचआईवी पॉजिटिव कैदियों के मामले सामने आए हैं| जिनका एआरटी सेंटर के माध्यम से इलाज चल रहा है । एचआईवी एड्स की बीमारी कैदियों में होने की खबर से शहर में हड़कंप मचा है ।

हल्द्वानी की इस जेल में कई कैदियों के एचआईवी एड्स संक्रमित होने की खबर सामने आई है |  इस खबर से जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है ।

इसके अलावा कुमाऊँ के 3 जिलों में 10 एचआईवी पॉजिटिव कैदी है जबकि अकेले हल्द्वानी जेल में ही 8 एचआईवी संक्रमित कैदी हैं ।

धीरे-धीरे अब ऐसे कैदियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है, इन सभी कैदियों का सुशीला तिवारी अस्पताल के ए आर टी सेंटर में उपचार चल रहा है |

सुशीला तिवारी स्थित एआरटी सेंटर के डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि सभी कैदियों का समय-समय पर इलाज किया जाता है, साथ ही ऐसे कैदियों का पूरा डाटा भी रखा जाता है ।

कैदियों में HIV होने से शहर में मचा हड़कंप, जेल प्रशासन हुआ अलर्ट

वहीं हल्द्वानी उप कारागार में जरूरत से ज्यादा कैदी रखे गए हैं । 700 कैदियों की क्षमता वाले इस जेल में 1100  से अधिक कैदी हैं |

जिनके उपचार के लिए ओएसटी सेंटर भी खोला गया है | जिसमें नशे की प्रवृत्ति के 41 मरीजों का इलाज चल रहा है | जिससे की भविष्य में उनको एचआईवी संक्रमित होने की संभावना न हो |

हालांकि जेल प्रशासन अभी एआरटी सेंटर में इलाज करा रहे 8 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव नहीं होने की बात कर रहा है ।

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ए आर टी सेंटर खोलने के अलावा एचआईवी एड्स के रोकथाम और बचाव के लिए भारी भरकम बजट जारी करने के बावजूद भी जिले में लगातार एचआईवी पॉजिटिव रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है |

हल्द्वानी जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों को छोड़ दें तो नैनीताल जिले में 163 लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं | अब सबके ज़ेहन में यही सवाल है कि आखिर क्यों और कैसे लगातार एचआईवी के मामले बढ़ते जा रहे हैं ?

 

LIVE TV