लंबी थी दाढ़ी तो स्कूल ने नहीं दिया एडमिशन

एडमिशनमऊ। एक स्टूडेंट को कॉलेज में सिर्फ इसलिए एडमिशन नहीं मिला क्योंकि उसकी दाढ़ी लंबी थी। जी हाँ, ये घटना है यूपी के मऊ की। यहां प्राइवेट स्‍कूल की 11वीं क्‍लास में एक स्‍टूडेंट को दाखिला नहीं मि‍ला। स्‍टूडेंट का आरोप है कि‍ लंबी दाढ़ी रखने के कारण उसके साथ ऐसा हुआ।

एडमिशन नहीं दिया

पीड़ि‍त ने स्कूल मैनेजमेंट से टेस्‍ट कॉपी दि‍खाने की मांग की, लेकिन स्‍कूल ने मना कर दि‍या। स्‍कूल का कहना है कि‍ टेस्‍ट में वह फेल हो गया था। सोमवार को डीएम ने इस मामले की जांच का आदेश दि‍या है।

पीड़ि‍त स्‍टूडेंट मो. आरि‍फ मऊ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के खिरिबाग मोहल्ले का रहने वाला है। उसने हाईस्‍कूल की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड 9.8 सीजेपीए से पास की। उसने बताया कि‍ मऊ के अमृत पब्लिक स्कूल में 11वीं में एडमिशन लेने के लिए स्कूल के काउंटर पर गया था। फॉर्म देते हुए स्कूल के स्टाफ ने कहा कि‍ यहां दाढ़ी नहीं चलेगी। यहां एडमिशन के बाद आपको दाढ़ी कटवानी पड़ेगी।

LIVE TV