
Report – R.B.Dwivedi/Etah
एटा के थाना अलीगंज के ग्राम सदैरा में अवकाश पर आये सेना के जवान की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक जवान तरुण प्रताप पूना के आर्म्ड डिफेंस कोर में तैनात था और 5 दिन पूर्व ही वो अपने गांव घर पर अवकाश पर आया हुआ था।
बताया जा रहा है कि देर रात्रि बिजली के पंखे में करेंट आ जाने से पंखे से चिपककर उसकी मौत हो गयी जब तक परिजन उसे अस्पताल लेकर गये तो तब तक चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जवान तरुण प्रताप की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और जवान की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।
बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल का बयान, बीजेपी की जीत ने देश से गठबंधन के कोढ़ को किया खत्म
वहीं परिजनों ने अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर सही समय से चिकित्सा सुविधा न मिलने का आरोप भी लगाया है। वही फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।