एक ही अस्पताल की नौ नर्से हुई एक साथ गर्भवती, अस्पताल अधिकारियों ने फोटो शेयर कर दी बधाई…

आपने वैसे तो सुना ही होगा कि एक दिन में बहुत सारे बच्चों का जन्म होता है और बहुत सारे लोग मरते भी हैं। लेकिन क्या कभी सुना कि एक ही अस्पताल में एक साथ नौ या दस महिलाओं ने एक साथ बच्चे को जन्म दिया हो नहीं ना। लकिन ऐसी ही एक घटना के बारे में हम आपको बताएँगे।

दरअसल कुछ महीने पहले अमेरिका के पोर्टलैंड के मेन मेडिकल अस्पताल की नर्सें एक ही समय में गर्भवती हो गई थीं। ये सभी नर्से उसी अस्पताल के लेबर एंड डिलिवरी यूनिट (प्रसव इकाई) में काम करती थीं। अस्पताल प्रशासन ने खुद ही उनकी तस्वीरें अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए खास तरह से बधाई दी थी।

चिदंबरम केस में सुप्रीम कोर्ट में 10.30 बजे होगी सुनवाई, घर पर डटी सीबीआई की टीम

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी गर्भवती नर्सों की डिलिवरी अप्रैल और जुलाई के बीच में होनी थी और हुआ भी ऐसा ही। नर्सों के इन सभी बच्चों की उम्र 3 हफ्ते से लेकर 3.5 महीने तक है।
नर्सों की गर्भावस्था के दौरान की जो तस्वीरें वायरल हुई थीं, उसमें सभी अस्पताल की ड्रेस में ही नजर आ रही थीं। सभी ने अपने-अपने हाथ में एक कार्ड भी लिया हुआ था, जिस पर उनकी डिलिवरी की तारीख लिखी हुई थी।

पहली कक्षा में पहुंचने के बाद चंद्रयान-2 के लिए ISRO ने की यह खास तैयारी…

सबसे खुशी की बात ये थी कि गर्भावस्था के दौरान सभी नर्सें एक-दूसरे का ख्याल रखती थीं। अस्पताल प्रशासन ने भी एक बयान जारी करते हुए बताया था कि नर्सें एक-दूसरे का साथ दे रही हैं। साथ ही हम भी नर्सों को लेकर संजीदा हैं। वह अस्पताल की प्रसव इकाई में काम कर रही हैं और तब तक करती रहेंगी, जब तक कि वे मां नहीं बन जातीं।

 

LIVE TV