दुकानदार को भारी पड़ा एक रुपए में साड़ी बेचना, भीड़ ने दुकान में घुसकर फाड़ दी…

एक रुपए में एक साड़ीनई दिल्ली।  आजकल डिस्काउंट किसे नहीं पसंद होता, ज्यादातर लोग तो डिस्काउंट देखकर ही शौपिंग करने में जुट जाते है। कुछ ऐसा ही हुआ वाराणसी में। यहां साड़ियों की एक दुकान पर चल रहे डिस्काउंट को देखकर बम्पर भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने दुकानदार से ही खीचा तानी शुरू कर दी जिससे उसके कपड़े भी फट गए। आखिर में बेकाबू भीड़ से परेशान होकर दुकानदार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। चौकिए मत दरअसल दुकानदार ने ऑफर ही कुछ ऐसा दिया था जिससे भीड़ पगालों की तरह साड़ियों पे टूट पड़ी।

एक रुपए में एक साड़ी

दुकानदार ने बताया कि, साड़ियों का पुराना स्टॉक निपटाने के उद्देश्य से उसने यह ऑफर रखा था। ऑफर के मुताबिक दुकानदार ‘एक रुपए में एक साड़ी’ दे रहा था। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए दुकानदार ने एकमात्र शर्त रखी थी। ऑफर के तहत ग्राहक को बस 500 रुपए की शॉपिंग करना अनिवार्य था।

दुकानदार ने यह भी बताया कि, इतनी भीड़ के एकसाथ जमा होने की उसे उम्मीद नहीं थी। भीड़ के चलते आसपास की सड़कें जाम हो गईं थी। आखिर में उसने हालात काबू से बाहर होता देखकर अपना ऑफर भी वापस ले लिया। लेकिन भीड़ टस से मस नही हुई। जिससे उसने आखिर में हार मानकर बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए मजबूरन पुलिस बुला ली।

LIVE TV