एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा, संक्रमित लोगों में 83% पुरुष

नई दिल्ली। एक रिपोर्ट में यह बात साफ तौर पर सामने आई है कि कोरोना से संक्रमित लोगों में अधिकतर पुरुष शामिल हैं। एक अध्ययन में पाया गया चूकि आदमी घर से ज्यादा बाहर रहते हैं इसलिए उनको इस वायरस का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है।

हालांकि वैज्ञानिक अभी भी पुरुषों में इतने ज्यादा संक्रमण की वजह नहीं ढूंढ पाए हैं। जाने-माने माइक्रोबायोलॉजी प्रो. प्रत्यूष शुक्ला कहते हैं कि अभी इस वायरस के जीनोम का पूरी तरह विश्लेषण नहीं हो पाया है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता यह महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को संक्रमित क्यों कर रहा है।

अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की औसत उम्र 54 वर्ष है और इनमें से 83.3 प्रतिशत पुरुष है। इसका अर्थ है कि कोरोना संक्रमित महिलाएं 16.7 प्रतिशत हैं। इन मरीजों में 81 प्रतिशत से अधिक लोगों की उम्र 50 वर्ष से ऊपर थी। हालांकि 14वें सप्ताह में किए गए इस अध्ययन में सांस की बीमारी के मरीजों में से केवल 2.6 प्रतिशत लोगों को ही कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।

अंडर-17 महिला विश्व कप की नई तारीख तय होना संभव,प्रफुल्ल पटेल ने दी सूचना

हालांकि वैज्ञानिक अभी भी पुरुषों में इतने ज्यादा संक्रमण की वजह नहीं ढूंढ पाए हैं। जाने-माने माइक्रोबायोलॉजी प्रो. प्रत्यूष शुक्ला कहते हैं कि अभी इस वायरस के जीनोम का पूरी तरह विश्लेषण नहीं हो पाया है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता यह महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को संक्रमित क्यों कर रहा है।

LIVE TV