बरेली: शोहदों की दहशत से दो बहनों ने की खुदकुशी, बदनामी के डर से नहीं की पुलिस से शिकायत

बरेली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रहीं है ज़िले में शोहदे से तंग दो बहनों ने खुदकुशी कर ली। एक का शव फंदे से लटका मिला है, दूसरी का जमीन पर पड़ा मिला। बड़ी बहन बीए और छोटी बहन बारवी की छात्रा थी। परिजनों ने बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत नहीं की।

बहनों की आत्महत्या की खबर से पूरा गांव सन्न है। परिजन कुछ पूछने पर बस इतना ही कह पाए की “क्या बताएं कि कैसे घुट-घुट कर जी रहे थे हम। समाज में इज्जत बचाने की खातिर थाने में शिकायत नहीं की।”” इधर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पहले फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। साथ ही तहरीर के आधार पर आरोपीआकाश और उसकी भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महिला को हिरासत में लिया गया है। आकाश की लोकेशन दिल्ली में मिली है। आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया।

घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी ने बताया कि दोनों बहनों के शव जिस हालत में मिले हैं, उससे लग रहा है कि उन्होंने फंदा लगाया होगा। इस दौरान एक नीचे गिर गई होगी। परिवार ने आत्महत्या के लिए विवश करने की तहरीर दी है। इस आधार पर मामला भी दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV