‘एक युवक से था मेरी बीवी का संबंध’, पूछताछ के दौरान पुलिस को आयुष किशोर ने सुनाई नई कहानी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर से पुलिस ने पूछताछ की। करीब 5 घंटे चली इस लंबी पूछताछ के दौरान आयुष ने पुलिस को एक और नई कहानी सुनाई। इस बार उसने पुलिस को अपनी पत्नी के किसी अन्य युवक से संबंध होने की बात कही। वहीं बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर वारदात वाली रात दोने के बीच कहा सुनी हुई। साथ ही बताया कि पत्नी से विवाद बढ़ता देख वह घर से बाहर निकला और उस पर पीछे से उसके साले ने दो गोलियों से वार कर दिया।

जानकारी के अनुसार आयुष किशोर को मड़ियाव पुलिस ने पूछताछ के लिए बीते दिन यानी मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे बुलाया। पूछताछ पूरी होने के बाद वह थाने से करीब 7.30 बजे बाहर निकला। इस दौरान एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह व इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने घटना से जुड़े कई सवाल किये गए। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के अनुसार मंगलवार को आयुष के दिए गए बयान में कई तथ्य सामने आए हैं। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आयुष को जिस पिस्तौल से गोली मारी गई थी, वह लाइसेंसी है। इसकी पुष्टि हो गई है लेकिन कचहरी के असलहा विभाग के रिकॉर्ड में अभी यह सामने नहीं आया है कि पिस्तौल का लाइसेंस किसके नाम पर है।

LIVE TV