एक बार फिर हांगकांग में प्रदर्शन , अब प्रत्यर्पण बिल वापस लेने का ऐलान…

हांगकांग में चल रहे हैं लम्बे समय से प्रदर्शन के बाद अब प्रत्यपर्ण बिल वापस लेने की गुजारिश की जा रही हैं. वहीं बतादें की इस 3 महीने से चले आ रहे प्रदर्शन का कारण चीन को माना जा रहा हैं.

 

 

खबरों के मुताबिक हांगकांग में विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को वापस लिया जाएगा, बुधवार को यहां के सीईओ कैरी लैम ने इसकी घोषणा की. विधेयक के खिलाफ पिछले 3 महीने से चीन प्रशासित इस शहर में लोकतंत्र के समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.

व्हाट्सएप पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

जहां इस बिल में किसी अपराध के आरोपी को मुख्य भूमि चीन को प्रत्यर्पित किए जाने की बात कही गई थी जहां की अदालतें कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संचालित हैं. बिल को लेकर जून से शहर की सड़कों पर प्रदर्शन चल रहे थे. बिल वापस लेने की घोषणा के साथ ही स्थानीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली है.

प्रत्यर्पण बिल को वापस लेने का एलान करते हुए कैरी लैम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की चिंताओं को निपटाने के लिए औपचारिक ढंग से इस विधेयक को वापस लेगी.

वहीं सरकार की ओर से प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग को मान लिया गया है जिसे हांग कांग के प्रदर्शनकारी स्वतंत्रता के हनन के तौर पर देख रहे थे. हांग कांग के लोगों की एक अन्य प्रमुख में नेता सीधे चुनने का अधिकार देने की बात कही गई है जिसे फिलहान नहीं माना गया है.

दरअसल कैरी लैम की ओर से जारी एक वीडियो मैसेज में कहा गया कि संघर्ष की जगह बातचीत की जाए और समाधान निकाला जाए. उन्होंने इस मसले पर विशेषज्ञों की नियुक्ति और उनसे सलाह लेने की बात भी कही है.

देखा जाये तो हांग कांग प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के लिए दंगाई शब्द के इस्तेमाल को वापस लेना, माफी देना, स्वतंत्र जांच की मांग और अलग निर्वाचन अधिकार देना मुमकिन नहीं है. हांग कांग के लोगों को सीधे अपना नेता चुनने की मांग को चीन भी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.

 

 

LIVE TV