एक बार फिर विवादों में घिरा सिंगापुर , फेसबुक के जरिए यूजर्स की पोस्ट में हुआ सुधार…

आज के समय में लोग सोशल मीडिया के दीवाने हो रहे हैं।  जिसको देखो बुर्जग से लेकर युवा पीढ़ी सोशल मीडिया में वयस्त नजर आ रहे हैं।  बतादें की सोशल मीडिया के जरिए क्राइम भी अधिक बढ़ रहा है ।  खबरों की माने तो साइबर अटैक  के मामले अधिक देखे जा रहे है।  जहां सरकार साइबर अटैक पर रोक लगाने के लिए बड़े से बड़े कदम उठा रही है।

 

खबरों की माने तो फेसबुक ने सरकार की अपील पर एक यूजर की पोस्ट पर करेक्शन किया हैं। वहीं अधिकारियों ने सोशल मीडिया दिग्गज को एक न्यूज वेबसाइट में चुनावी धांधली के ‘मिथ्या आरोपों’ वाले लेख को सही बताने वाली पोस्ट में करेक्शन करने के आदेश दिए थे।
दरअसल सिंगापूर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। वहीं सिंगापूर एक बार फिर विवादों के घेरे में घिर चुका हैं। कानून यहां के मंत्रियों को शक्ति प्रदान करता है वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कह सकें कि झूठ बोलने वाली पोस्ट के बगल में चेतावनी लिखकर दें। जहां वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कानून के खिलाफ चिंता जाहिर की और कहा कि इसका इस्तेमाल मुक्त भाषण पर रोक लगाने के लिए किया जा सकता है।

वहीं फेसबुक ने भी इस बात जानकारी देते हुए कहा हैं की जहां अधिकारियों ने 23 दिसंबर को हुए चुनाव को लेकर लिखे लेख में टैन को सुधार करने के आदेश दिए थे। लेकिन टैन ने यह कहते हुए इससे इनकार कर दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है और किसी दूसरे देश की सरकार के अनुरोधों का अनुपालन नहीं करेगा।

LIVE TV