एक बार फिर पाकिस्तान को लगेगा बड़ा झटका , व्यापार रोकना पर चुकाने पड़ेगी कीमत…

अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में हैं. वहीं पाकिस्तान का इस कदर नाराज जहां उसने भारत से राजनयिक संबंधो में न सिर्फ कमी दिखाई बल्कि द्विपक्षीय व्यापार पर रोक भी लगा दी है.इसी के कारण भारत को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं.

 

बतादें कि अनुच्छेद 370 पर जम्मू-कश्मीर से ज्यादा गुस्सा पाकिस्तान में देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी, साथ ही भारत से सभी व्यापारिक रिश्ते भी तोड़ लिए हैं. पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि अब भारत के साथ द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करेगा.

बाढ़ का प्रकोप! पीड़ितों को लेकर जा रही नाव पलटी, 9 लोगों ने गंवाई जान

जहां भारत पाकिस्तान के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 2017-18 में 2.41 अरब डॉलर (1,71,46,54,75,000 रुपये) रहा, जबकि 2016-17 में 2.27 अरब डॉलर का व्यापार हुआ. इस दौरान भारत ने 2017-18 में 31.5 अरब का सामान का आयात पाकिस्तान से किया, जबकि 124 अरब रुपये का सामान निर्यात किया गया. इसी तरह भारत ने 2018-19 में पाकिस्तान को 144.3 अरब रुपये (तत्कालीन कीमत) की कीमत का सामान निर्यात किया तो 34.8 अरब रुपये (तत्कालीन कीमत) की कीमत का सामान आयात किया.

वहीं कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की धमकी देने वाले पाकिस्तान के साथ भारत के व्यापार पर नजर डालें तो स्थिति साफ होती है कि व्यापार के मामले में पाकिस्तान भारत के आगे कहीं नहीं ठहरता है. 2017 में भारत जहां दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश था वहीं 2018-19 में जीडीपी के आधार पर पाकिस्तान 39वें पायदान पर था. हालांकि 2019 में भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई और वह पांचवें से सातवें स्थान पर खिसक गया.

14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के राजनीतिक और व्यापारिक रिश्तों में आई खटास से पहले के 9 महीने (जुलाई 2018 से जनवरी 2019) के द्विपक्षीय व्यापार पर नजर डाली जाए तो दोनों देशों के बीच व्यापार 1.122 बिलियन डॉलर बढ़ गया था जिसमें पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 4.96 फीसदी यानी 1.069 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई.

दरअसल साल 2017-18 भारत ने पाकिस्तान को 1.84 बिलियन डॉलर (1,30,98,40,80,000 रुपये (वर्तमान)) का सामान निर्यात किया जबकि 2016-17 में यह निर्यात 1.64 बिलियन डॉलर का रहा. इस तरह से इन दो वित्तीय वर्षों में 12.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

भारत पाकिस्‍तान से प्रमुख तौर पर ताजे फल, सीमेंट, बड़े पैमाने पर खनिज एवं अयस्क, प्रसंस्कृत खाद्य, अकार्बनिक रसायन, तैयार चमड़ा, कच्चा कपास, मसाले, ऊन, रबड़ उत्पाद, अल्कोहल पेय, मेडिकल उपकरण, समुद्री सामान, प्लास्टिक और खेल का सामान आयात करता है. वहीं पाकिस्तान भारत से चीनी, चाय, ऑयल केक, पेट्रोलियम ऑयल, कच्चा कपास, सूती धागे, टायर, रबड, डाई, रसायन समेत कई प्रमुख वस्‍तुओं का आयात करता है.

2017 में पाकिस्तान ने भारत को सबसे ज्यादा ताजे फल, बादाम, अंजीर आदि का 89.62 मिलियन डॉलर का निर्यात किया. इसके बाद नमक, सल्फर, पत्थर, प्लास्टर, नींबू और सीमेंट का 87.19 मिलियन डॉलर का निर्यात किया.

पाकिस्तान की ओर से द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगाने के फैसले से भारत को आर्थिक तौर पर कुछ नुकसान हो सकता है लेकिन ज्यादा असर पाकिस्तान पर पड़ेगा. वर्ल्ड बैंक का कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच तनाव खत्म हो जाए तो द्विपक्षीय व्यापार 2 बिलियन डॉलर से 35 बिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है.

 

LIVE TV