बॉलीवुड में कुछ प्रेम कहानियां ऐसी हैं जो कि खत्म होने के बाद भी याद की जाती हैं और लोग उनका जिक्र किसी ना किसी तरह से कर ही लेते हैं। इन्ही में से एक नाम सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का है जो कि सामने आ ही जाता है।
वैसे तो दोनो एक दूसरे के सामने कभी ना पड़ने की जैसे कमस खाए हुए बैठे हैं क्योंकि हाल ही में जो हुआ उससे तो यही लग रहा है। बता दें कि दोनो सुभाष घई के जन्मदिन के मौके पर पहुंचे थे लेकिन एक दूसरे के सामने ना पड़ने के हर जतन कर डाले।
हुआ भी कुछ ऐसा ही कि दोनो आमने सामने नहीं आए और वहां खड़े लोगों की चाहत पर पानी फिर गया। दोनो इस पार्टी में पहुंचे तो लेकिन अलग अलग दरवाजे से और गए भी दोनो अलग अलग दरवाजे से।
कुंभ कैबिनेट: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा गंगा एक्सप्रेस-वे, इन योजनाओं को…
सलमान खान और ऐश्वर्या राय सबके चहीते कलाकार और जोड़ियों में शामिल थे।इस रिलेशनशिप को लेकर सलमान खान काफी ज्यादा सीरीयस थे और उनसे शादी करना चाहते थे।खबरों की माने तो किसी बात को लेकर दोनो में जमकर झगड़ा हुआ था और सलमान खान ने शराब के नशे में ऐश को काफी कुछ बुरा भला कह दिया था। इसके बाद दोनो अलग हो गए।