कुंभ कैबिनेट: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा गंगा एक्सप्रेस-वे, इन योजनाओं को…

नई दिल्ली। यूपी के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में आज यानी 29 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। ऐसा पहली बार हुआ है जब कुंभ क्षेत्र में राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान कई बड़े फैसले भी लिए गए।

बता दें, कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में योगी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी को सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज से जोड़ा जाएगा। यानी कि मेरठ से लेकर प्रयागराज तक एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा। इस एक्सप्रेस वे को गंगा एक्सप्रेस वे के नाम से जाना जाएगा। ये एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से गंगा के किनारे बनाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 36000 करोड़ का खर्च आएगा। ये एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा। योगी आदित्यनाथ का दावा है कि ये एक्सप्रेस-वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।

इसके अलावा फैसला लिया गया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भी तेजी से निर्माण किया जाएगा, 270 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे के लिए लिए 8000 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया जाएगा। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए भी किसान मंडी में प्रतिनिधित्व को लेकर कुछ अहम फैसले लिए गए हैं।

आपको बताते चलें कि 6 लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ, अमरोहा, बुलन्दशहर, बदांयू, शाहजहांपुर, फ़र्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक आएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे होगा।

गंगा एक्सप्रेस वे की घोषणा के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ ने कुंभ पर भी अपने विचार व्यक्त किए। योगी ने कहा कि आप लोगों ने प्रयागराज कुंभ को जिस सकारात्मक रवैये के साथ दुनिया के समक्ष रखा है वह बेहद सराहनीय एवं अभिनंदनीय है। साथ ही योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया।

50 सालों से इस गांव के लोग करते हैं ऐसा काम, जिसे जानकर शहर वालों के उड़ जाएंगे होश…

योगी ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का सकारात्मक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, उसके लिए हम उनका अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त करते हैं। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने पूरे कैबिनेट के साथ मंगलवार को कुंभ में अक्षयवट और हनुमान मंदिर का दर्शन किया। हनुमान मंदिर में योगी ने मंत्रियों सहित पूजा अर्चना भी की।

LIVE TV