एक पेड़ को छूने पर होती है गुदगुदी तो दूसरा को होती है कंपन, आखिर क्या है राज?

हमने अपनी लाइफ में हर तरह के पेड़ देखे हैं. किसी न किसी में कुछ अलग विशेषताएं होती है जो उन्हें बाकियों से अलग बनाती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है ऐसे पेड़ के बारे में जिसको छूने पर गुदगुदी होती है? हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के कालाढूंगी के जंगल की. यहां के जंगल में एक ऐसा अनोखा पेड़ पाया जाता है जिसे सहलाने पर पेड़ को गुदगुदी होती है.

tree

अगर इस पेड़ के तनों को गुदगुदाया जाए तो पेड़ की टहनियां खिलखिला उठती हैं. यह पेड़ छूते ही ऐसे मचलने लगता है जैसे किसी इंसान को गुदगुदाने पर वो मचलता है। पेड़ की इस अजीबोगरीब हरकत को साफ देखा जा सकता है.

यूपी LIVE : शामली जिले से वायरल हुआ कावड़ियों के पैर दबाने का वीडियो…

कालाढूंगी के जंगल में ऐसे दो पेड़ हैं, जिन्हें गुदगुदी होती है, जबकि रामनगर के क्यारी जंगल में कांपने वाला पेड़ मौजूद है. पिछले पांच साल से कालाढूंगी के इन दो पेड़ों को कार्बेट ग्राम विकास समिति ने पर्यटन से जोड़ा है. पर्यटकों को घने जंगल में कांपने वाले और गुदगुदी वाले ये पेड़ दिखाने के लिए बाकायदा समिति के गाइड जाते हैं.

 

लोग इस अजीबोगरीब पेड़ को हंसने वाला पेड़ भी कहते हैं। इसका वानस्पतिक नाम ‘रेंडिया डूमिटोरम’ है. रूबीएसी प्रजाति के ये पेड़ करीब 300 से 1300 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाते हैं.

 

यह पेड़ छूने पर जिस तरह से इंसानों जैसी हरकतें करता है, यह अपने आप में अजूबा है। फिलहाल इस पेड़ को लेकर शोधकर्ताओं की टीम शोध कर रही है कि आखिर इसके तने में ऊंगलियां रगड़ी जाए तो इसकी शाखाएं क्यों हिलने लगती हैं?

LIVE TV