एक ओर यातायात के लिए जागरुक किये जा रहे लोग, दूसरी तरफ अवैध पार्किंग बनी मुसीबत

REPORT – DILIP BAJPAI

महोबा – एक ओर जहाँ यातायात माह मनाया जा रहा है और यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आये दिन कार्यक्रम आयोजन किये जा रहे हैं , वहीं दूसरी ओर शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त नजर आती है ।

सड़कों पर अवैध रूप से पार्क वाहनों के चलते स्कूली बच्चों के साथ ही शहरवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है , शहर की मुख्य सड़क के बीचों बीच वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने में जिम्मेवार नाकाम नजर आ रहे हैं |

आपको बता दें कि शहर की मुख्य सड़क पर ऊदल चौक से लेकर परमानंद तिराहे तक व सदर तहसील से लेकर डाक बंगला मैदान तक सड़क के बीचों बीच खड़े वाहनों की वजह से दिनभर जाम की स्थिति रहती है , तो वहीं रामकथा मार्ग पर कोचिंग संचालको की मनमानी के चलते वाहनों लोगों का पैदल चलना दूभर है , लेकिन इस सबके बावजूद भी जिम्मेवारों के कानों में जूँ तक नहीं रेंगती |

हालांकि पूर्व में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया गया लेकिन चंद दिनों बाद ही उस अभियान ने दम तोड़ दिया यही वजह है कि शहर की सड़कों पर अवैध पार्किंग बदस्तूर जारी है |

कल्कि पीठाधीश्वर के आचार्य प्रमोद कृष्णम का चिलम पीते हुए वीडियो वायरल, देखें

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अवैध पार्किंग पर कब लगाम लग पाएगी या फिर महोबावासियों को ट्रैफिक जाम से यूँ ही दो चार होना पड़ेगा |

LIVE TV